हार्ट अटैक मरीजों को एसएन मेडिकल में मिलेगी बड़ी राहत

अब हार्ट अटैक के मरीजों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में और अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हार्ट अटैक के मरीजों को मुफ्त 40 हजार रुपये की कीमत वाला इंजेक्शन देने की सुविधा शुरू की जाएगी, जिसका ट्रायल सोमवार से किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी में हार्ट अटैक के मरीज लाए जाने पर उन्हें तुरंत टेनेक्टेप्लाज या स्ट्रेप्टोकाइनेज इंजेक्शन लगाया जाएगा। यह इंजेक्शन खून के थक्के बनने से रोकता है और अटैक के बाद शुरुआती ‘गोल्डन ऑवर’ में मरीज की जान बचाने में काफी कारगर माना जाता है। यह मुफ्त इंजेक्शन मरीजों को दोगुनी राहत देगा और उपचार में कीमती समय भी बचेगा।
दिशानिर्देशों के अनुसार इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मरीज को आवश्यकता पड़ने पर सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में रेफर किया जाएगा। इसके साथ ही जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ईसीजी और अन्य आवश्यक जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं, वहां भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। नतीजे और ट्रायल के बाद ये जिला अस्पताल में भी इंजेक्शन की सुविधा शुरू की जाएगी।





