हादसे में हाथ गंवाने वाले एएसआई को 50 लाख, शहीद आरक्षक के परिजनों को मिले एक करोड़

दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने सड़क हादसे में शहीद हुए आरक्षक के पिता और पत्नी को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। वहीं, रेलवे ट्रैक पर युवकों को बचाने में हाथ गंवाने वाले एएसआई को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले आरक्षक प्रसून खेहुरिया के पिता और पत्नी को एक करोड़ रुपये का चेक भेंट किया। इसी तरह, रेलवे ट्रैक पर पड़े दो घायल युवकों को बचाने के प्रयास में अपना एक हाथ गंवाने वाले एएसआई राजेंद्र मिश्रा को 50 लाख रुपये की राशि एसबीआई बैंक के माध्यम से प्रदान की गई। सोमवार एसपी कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत दुर्घटनाओं में शहीद और घायल पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को यह आर्थिक सहायता राशि दी गई।
जानकारी के अनुसार, दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में पदस्थ 30 वर्षीय आरक्षक प्रसून खेहुरिया दो वर्ष पूर्व रात के समय ड्यूटी पर थे। देर रात अपनी बीट का जायजा लेने के लिए वह गश्त पर निकले थे। इस दौरान दमोह-जबलपुर हाईवे पर एक रेस्टोरेंट के पास अचानक उनकी बाइक किसी वाहन से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी। दुर्घटना में शहीद हुए पुलिस आरक्षक प्रसून खेहुरिया के पिता रामचरण खेहुरिया और उनकी पत्नी पूजा खेहुरिया को एक करोड़ रुपये का चेक एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने सौंपा।
इसी तरह, लगभग 10 माह पहले दमोह से करीब 15 किलोमीटर दूर करैया भदौली और बांदकपुर रेलवे स्टेशन के बीच दो व्यक्ति ट्रेन से गिर गए थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। दोनों शवों का पंचनामा किया जा रहा था, तभी तीसरी लाइन से एक ट्रेन गुजरी, जिसकी चपेट में आकर एएसआई मिश्रा का एक हाथ कट गया। दुर्घटना में अपना बायां हाथ गंवाने वाले एएसआई राजेंद्र मिश्रा को 50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि पुलिस सैलरी पैकेज के माध्यम से पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को आपदा की घड़ी में आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाता है, ताकि वे सामाजिक और पारिवारिक सुरक्षा महसूस कर सकें।