हाथों की मेहंदी का रंग आएगा खूब गाढ़ा, अगर इस्तेमाल किए ये नुस्खे

Tips to Get Dark and Long-Lasting Mehndi: महिलाओं को अपने हाथों पर मेहंदी लगाना पसंद आता है। चाहे शादी-विवाह हो या फिर पूजा-पाठ, हर मौके के लिए वो एक से बढ़ कर एक मेहंदी की डिजाइन तलाश करती हैं। पर, मेहंदी की डिजाइन कितनी भी अच्छी लगवा हो, अगर उसका रंग गाढ़ा नहींं चढ़ा तो कोई मतलब नहीं है।

यदि आप भी उन महिलाओं में से हैं, जिन्हें मेहंदी का गाढ़ा रंग पसंद है, लेकिन आपके हाथों पर मेहंदी नहीं रचती तोये लेख आपके लिए है। हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे नुस्खे, जिससे आपकी मेहंदी का रंग चटक गाढ़ा आएगा। इन नुस्खों का इस्तेमाल आप हरतालिका तीज के मौके पर कर सकती हैं।

रातभर मेहंदी लगाकर रखें
अब जब बाजार में रेडीमेड मेहंदी मिलने लगी है तो इसे कम से कम रातभर अपने हाथों पर लगाकर रखें। एक-दो घंटे लगाकर अगर आप इसे हटा देंगी तो इससे रंग हल्का चढ़ेगा। ये हल्का रंग हट भी काफी जल्दी जाएगा।

नीलगिरी का तेल आएगा काम
यदि आपके हाथों पर मेहंदी का रंग नहीं चढ़ता है तो मेहंदी लगाने से पहले हाथों पर हल्का सा नीलगिरी का तेल लेकर अप्लाई करें। ध्यान रखें कि तेल ज्यादा न लगे, वरना मेहंदी लगाने में भी दिक्कत आ सकती है। हल्का सा तेल लेकर उसे हाथों पर मल लें। इससे मेहंदी का रंग एकदम निखकर सामने आएगा।

नींबू और चीनी
यदि नीलगिरी का तेल आपके पास नहीं है तो नींबू और चीनी के मिश्रण का इस्तेमाल करें। इसके लिए मेहंदी सूखने के बाद 1 चम्मच नींबू और 1 चम्मच चीनी मिलाकर रुई से लगाएं। ये मिश्रण मेहंदी में नमी बनाए रखता है, जिससे मेहंदी का रंग और गाढ़ा होता है।

लौंग की भाप लें
मेहंदी के गाढ़े रंग के लिए आप इस नुस्खे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले तो एक तवे पर 4–5 लौंग रखें और जब धुआं निकले, तो हाथों को थोड़ी देर उस भाप के ऊपर रखें। ध्यान रखें कि ये हाथों को तवे के एकदम पास न रखें, वरना भाप से हाथ जल सकते हैं।

किन चीजों से बचें
मेहंदी के बाद तुरंत साबुन या हैंडवॉश न लगाएं।
कोई भी ब्लीच या स्क्रबिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।
क्रीम, मॉइस्चराइज़र या तेल लगाने से पहले मेहंदी अच्छे से सूखने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button