हाईवे पर काल बना कोहरा; खड़े ट्रक में घुसी डीसीएम, दो मजदूरों की मौत…

कानपुर देहात में भोगनीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर के पास झांसी–कानपुर हाईवे पर रविवार सुबह कोहरे के बीच खड़े ट्रक में पीछे से डीसीएम टकरा गई। हादसे में डीसीएम सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अकबरपुर के वार्ड नंबर 19 मेवाती मुहाल निवासी मोहम्मद अंसार (38) और मोहम्मद शाबिर (41) के रूप में हुई है।
बताया गया कि दोनों चौरा स्थित बकरी बाजार में मजदूरी करते थे। वे अन्य साथियों के साथ ट्रकों में लदी बकरियां चेन्नई उतारने गए थे। वहां से शनिवार रात ट्रेन से झांसी पहुंचे और डीसीएम में सवार होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में अन्य साथी कालपी में उतर गए। दौलतपुर पहुंचने पर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में डीसीएम पीछे से जा भिड़ी।
दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया, वहीं ट्रक चालक भी ट्रक लेकर निकल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। अकबरपुर निवासी मोहम्मद रईश ने मृतक शाबिर की पहचान भाई के रूप में की। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस फरार चालकों की तलाश में जुटी है।





