हाईजैक हुए अफ्रीकी एयर लाइन एयरबस A320 को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया गया

बीते शनिवार हाईजैक हुए अफ्रीकी एयर लाइन एयरबस A320 को अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिया गया है। अपहरणकर्ता इसे माल्टा ले गए थे जहां इनके समर्पण कर देने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। विमान में मौजूद सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
बड़ी खबर: प्यासा मर जाएगा पाकिस्तान, रद्द होगा सिंधु जल समझौता
माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी समर्थक हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि विमान में चालक दल समेत 118 लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने गद्दाफी के समर्थन में पार्टी बनाने और उसका प्रचार करने के लिए विमान को हाईजेक करने की बात कही है। बता दें विरोध भड़कने के बाद 2011 में विद्रोहियों ने लीबियाई तानाशाह गद्दाफी को मार दिया गया था। इस तरह 42 साल पुराने तानाशाही शासन का अंत हुआ था।