हरियाली अमावस्या: आज करें ये उपाय दूर होगा आपके जीवन का अँधेरा…

ज्योतिष के अनुसार 11 अगस्त को ही साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है जिसके बाद कोई ग्रहण नहीं होगा. इसके अलावा हम आज बात कर रहे हैं शनिवार को हरियाली अमावस्या की जिसे कई लोग काली रात भी कहते हैं. इस दिन कुछ खास मंत्रों का जप करने से आपके जीवन की परेशानी ख़त्म हो जाती है और आपको लाभ भी मिलता है. अगर आप भी अपने जीवन में कई परेशानियों से गुज़र रहे हैं तो इन मंत्र का जाप कर परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.हरियाली अमावस्या: आज करें ये उपाय दूर होगा आपके जीवन का अँधेरा

शनिवार के दिन अक्सर लोग शाम को हनुमान मंदिर में चमेली के तेल का दिया  लगाते हैं और इससे उनके मनोरथ पूरे भी होते हैं. इस बार भी हरियाली अमावस्या के दिन आप शाम को ऐसा ही करें और भगवान राम के कुछ मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे आपके जीवन में प्रकाश फैलेगा और नकारात्मक विचार दूर होकर सकारात्मकता वास होगा. आइये बता देते हों कौनसे हैं वो मंत्र..

ॐ आपदामपहर्तारम दातारं सर्वसम्पदाम्,
लोकाभिरामं श्री रामं भूयो-भूयो नामाम्यहम!
श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे,
रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नम:!

वैसे तो अमावस्या की रात को काली रात कहते हैं लेकिन इस अमावस्या को आप ये उपाय करेंगे तो आपके जीवन में उजाला होगा और सारी परेशानी दूर होंगी और जीवन में खुशियां बनी रहेंगी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button