हरियाणा में सड़क हादसा: डंपर से टक्कर लगने पर बाइक सवार की मौत

हरियाणा के हिसार में सोमवार रात एक सड़क हादसा हुआ। बाइक ने पीछे से डंपर में टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक की मौत हो गई।
हिसार-तोशाम रोड डाबड़ा बीपीएल बस्ती के पास सोमवार रात को एक सड़क हादसा हुआ। यहां एक डंपर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही बाइक डंपर में टकरा गई जिससे अधेड़ उम्र के एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान श्यामलाल उम्र 55 वर्षीय गांव लाडवा के तौर पर हुई है। मृतक चार बच्चों का पिता था।
जानकारी के मुताबिक वह हिसार में मजदूरी करने के लिए आया हुआ था। हादसे के बाद रात को श्यामलाल को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आजाद नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस द्वारा नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मृतक के भाई सुरेश की बयान दर्ज किए हैं।





