हरियाणा में एक और ASI ने की खुदकुशी: पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

रेवाड़ी के जैनाबाद गांव में शुक्रवार सुबह हरियाणा पुलिस के एएसआई कृष्ण यादव (40) ने कमरे में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। प्रदेश में 11 दिन के अंदर पुलिसकर्मी की खुदकुशी का यह तीसरा मामला है। 7 अक्तूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर आईपीएस पूरण कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने 8 पेज का सुसाइड नोट और एक पेज की वसीयत छोड़ी थी।
वहीं, रोहतक में साइबर सेल में कार्यरत एएसआई संदीप लाठर ने 14 अक्तूबर को खेत में बने कमरे में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और 4 पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। जिसमें आईपीएस वाई पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। अब यह घटना हो गई।
आत्महत्या के लिए पत्नी और ससुरालियों को ठहराया जिम्मेदार
एएसआई कृष्ण यादव गुरुग्राम पुलिस के एस्कॉर्ट गारद में तैनात थे और छुट्टियों में अपने पैतृक गांव आए थे। शुक्रवार को उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके से 12 पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए पत्नी इंदू और ससुरालियों को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस ने एएसआई के पिता नरदेव यादव की शिकायत पर पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कृष्ण यादव दो बच्चों के पिता थे। उनकी पत्नी इंदू दिल्ली में शिक्षक हैं। कृष्ण यादव साल 2004 में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे और उनकी पहली पोस्टिंग नारनौल में हुई थी। चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार ने बताया कि परिवार के मुताबिक, कृष्ण यादव अपने बच्चों और परिवार के प्रति जिम्मेदार व्यक्ति थे। उन्होंने यह कदम घरेलू तनाव के चलते उठाया।