हरियाणा: जलभराव व बारिश से खराब हुई सड़कों का नए सिरे से निर्माण

बारिश व जलभराव से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कई सड़कें खराब हो गई है। इनमें जिन सड़कों की हालत ज्यादा खराब है उन्हें नए सिरे से बनाया जाए और जहां पैच वर्क की जरुरत है, वहां इस कार्य को जल्द पूरा किया जाए। ये आदेश मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिए। वे शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी, शहरी निकाय, जिला परिषद, मार्केटिंग बोर्ड, एचएसवीपी की सभी सड़कों की स्थिति पर समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि पानी निकालने के लिए जहां से सड़क में कट लगाए गए हैं, वहां पर पुलिया का निर्माण किया जाए। पिहोवा-पटियाला मार्ग का निर्माण कार्य प्राथमिकता से शुरू करवाया जाना है। किसी भी सड़क के सबसे पहले गड्ढे भरे जाएं। उन्होंने उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा को निर्देश दिए कि वह थानेसर शहर के सेक्टर- 30 की सभी सड़कों की स्वयं जांच करें और उनकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय में भेजें। उन सड़कों को ठीक करने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू करें। इसी तरह इस्माईलाबाद, पिहोवा, लाडवा और शाहाबाद शहर की सड़कों का भी डाटा तैयार कर, उन्हें भी ठीक करवाना सुनिश्चित करें।
खस्ताहाल सुंदरपुर चौक का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए कि वह सुंदरपुर चौक के पास सड़क में गड्ढों की समस्या का स्थायी समाधान करें। बार-बार पैचवर्क करने के बावजूद भी इस टुकड़े की समस्या ज्यों की त्यों बने हुए हैं।
सभी चौकों का सौंदर्यीकरण महाभारत से जोड़कर किया जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के सभी चौकों का सौंदर्यीकरण महाभारत से जोड़कर किया जाएगा। इस कार्य को केडीबी की ओर से करवाया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त को केडीबी के अधिकारियों से बातचीत कर योजना बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि इन चौकों के डिजाइन को लेकर केडीबी अधिकारियों और डिजाइन एजेंसी से बातचीत की गई है, जल्द ही डिजाइन बनकर तैयार हो जाएंगे। इनमें से पिपली चौक को मॉडल चौक के तौर पर गीता जयंती समारोह से पहले तैयार किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि एक अक्टूबर से इस चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाए।
पीडब्ल्यूडी विभाग की 196 किलोमीटर सड़कें खस्ताहाल
उपायुक्त ने बताया कि जिला में पीडब्ल्यूडी विभाग की 249 सड़कें है, 1190 किलोमीटर का क्षेत्र कवर करती हैं। इनमें से खस्ताहाल 196 किलोमीटर सड़क की रिपेयर की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पूजा स्कूल, जिंदल चौक, पिपली चौक के क्षेत्र में 10 सड़कों का 12 करोड़ 70 लाख की लागत से निर्माण का कार्य आज से शुरू किया गया है, 15 अक्टूबर तक इन सभी सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा इस निर्माण के पूरा होने से इश्क क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।