हरियाणा के युवा नेता अमित सिहाग बने असम कांग्रेस वार रूम के चेयरमैन

पार्टी ने पश्चिम बंगाल में बीपी सिंह, केरल में हर्षा कनाडम, तमिलनाडु में बीआर नायडू और पुडुचेरी में जॉन अशोक वर्दाराजन को चेयरमैन नियुक्त किया है।
कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा के युवा नेता और पूर्व विधायक अमित सिहाग को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने उन्हें असम प्रदेश कांग्रेस के वार रूम चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया है। वहीं, रितुपर्णा कोनवर और शांतनु बोरा को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
पार्टी ने इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी चुनावी वार रूम की जिम्मेदारियां तय की हैं। पश्चिम बंगाल में बीपी सिंह, केरल में हर्षा कनाडम, तमिलनाडु में बीआर नायडू और पुडुचेरी में जॉन अशोक वर्दाराजन को चेयरमैन नियुक्त किया गया है।