हरियाणा के मंत्री डॉ. अरविंद बोले- हम अपना एक-एक बूंद पानी ले कर रहेंगे, पाकिस्तान को दी चेतावनी

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा सोमवार को सोनीपत में थे। यहां उन्होंने वीटा मिल्क बूथ केंद्र का उद्घाटन किया। पंजाब-हरियाणा के बीच चल रहे पानी विवाद पर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा का बड़ा दिल किसी का हक छीनता नहीं, लेकिन अपना हक छोड़ता भी नहीं। हम अपना एक बूंद पानी भी नहीं छोड़ेंगे।
इस दौरान मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा डेयरी विकास सहकारी संघ लिमिटेड की तरफ से संचालित वीटा बूथों को अब और अधिक सशक्त व आधुनिक बनाया जा रहा है। बूथ पर केवल दूध ही नहीं, बल्कि खानपान की अन्य वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार का लक्ष्य प्रदेश भर में 350 नए वीटा दूध बूथ खोलने का है, जिससे लोगों को शुद्ध दूध और खाद्य पदार्थ सहजता से उपलब्ध हो सकें।
वह कामी रोड स्थित वीटा मिल्क बूथ केंद्र का उद्घाटन करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वीटा बूथों को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है। अब रोहतक में जलेबी, भिवानी में जलेबी के साथ समोसे भी बनाए जा रहे हैं। वीटा बूथ से रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है। महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप भी वीटा बूथ चला रही है। यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है। अब हैफेड का सामान भी वीटा के बूथ मिल सकेगा। इसके लिए पहल शुरू करने जा रहे हैं। दूध, घी, दही, लस्सी के अलावा अन्य खानपान का सामान भी आसानी से उपलब्ध होगा।
हमारी सेनाओं ने आतंकवादियों को करारा जवाब दिया
कैबिनेट मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन के मुद्दे पर कहा कि भारतीय सेनाओं ने आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में भी पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम की अवहेलना की गई, तो भारत उसे और कठोर जवाब देगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों को मार गिराया है और यह कोई युद्ध नहीं, बल्कि एक सुनियोजित सैन्य कार्रवाई थी।
देश की सीमाएं अब पहले से कहीं अधिक सुरक्षित
लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने की विपक्ष की मांग और अमेरिका की मध्यस्थता की अटकलों पर मंत्री ने कहा कि यह तय करना लोकसभा स्पीकर का अधिकार है। ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह से सेना का साहसी और रणनीतिक अभियान था, जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि देश की सीमाएं अब पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हैं और सेना का मनोबल ऊंचा है।