हरियाणा का ये जिला सबसे ज्यादा प्रदूषित, AQI लेवल पहुंचा 402

एनसीआर की भांति बहादुरगढ़ के हालात भी गैस चैंबर सरीखे बने हुए हैं। दिन प्रतिदिन हवा जहरीली होती जा रही है। एक्यूआई लेवल फिर बढ़ गया है। सोमवार की सुबह यहां का एक्यूआई लेवल 402 दर्ज किया गया। तो वहीं रविवार दोपहर 3 बजे 439 एक्यूआई रिकॉर्ड हुआ। खतरनाकर हवा ने दम घोंट रखा है। ग्रेडेड एक्शन प्लान का तीसरा चरण लागू होने के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं। बहादुरगढ़ देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से एक बनता जा रहा है।
बाहर तो क्या, लोगों का घरों के अंदर भी घुट रहा दम
बहादुरगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो वीरवार को 466, शुक्रवार को 388 और शनिवार को 300 एक्यूआई रिकॉर्ड हुआ। लोगों को लगा कि यह राहत का क्रम जारी रहेगा, लेकिन रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 4 सौ पार करते हुए अति गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। बाहर तो क्या, घरों के अंदर भी लोगों का दम घुट रहा है। सोमवार सुबह से ही प्रदूषण की धुंध छाई हुई है। दृश्यता भी काफी कम है। आंख खोलते ही जलन का अहसास होने लगता है। साथ ही सांस लेना भी दूभर हो गया है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तीसरे चरण की पाबंदियों का कोई असर नहीं दिख रहा है। ग्रेप के तीसरे चरण के तहत किसी भी तरह का निर्माण कार्य और तोड़फोड़ से जुड़े कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। किसी भी तरह की निर्माण सामग्री लाने और लेजाने पर भी प्रतिबंध है।
जिला प्रशासन ने पहली कक्षा से 5वीं तक की कक्षाओं को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी कर दिया गया है। हालांकि इसके बावजूद कूड़ा भी जल रहा है। निर्माण कार्य भी चल रहे हैं। खतरनाक स्थिति में पहुंचे प्रदूषण से सेहत को बचाने के लिए चिकित्सकों ने आमजन को कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
वहीं पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग के रीजनल ऑफिसर शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार अवैध फैक्ट्रियों को सील करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही टूटी सड़कों की वजह से एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी विभाग और एचएसवीपी को नोटिस भेजे गए हैं। निर्धारित जगह पर कूड़ा नहीं डालने और कूड़ा जलने के मामले सामने आने पर बहादुरगढ़ नगर परिषद को भी नोटिस भेजे गए हैं। आने वाले दिनों में तापमान गिरने के साथ-साथ प्रदूषण बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। जिसकी वजह से आम लोगों को खूब परेशानी झेलनी पड़ सकती है।





