हरभजन सिंह होगें रोडीज राइजिंग के नये जज…

दिग्गज भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह की एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी हो रही है. हरभजन को आगामी टेलीविजन रियेलिटी शो ‘रोडीज राइजिंग’ के नए संस्करण में जज की भूमिका में नजर आएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले हरभजनसिंह हास्यप्रद टेलीविजन शो ‘मजाक मजाक में’ भी जज की भूमिका निभा चुके है. इस नए शो में वे नेहा धूपिया के साथ जज बनेंगे.

harbhajan-singh_

इस शो के बारे में हरभजन सिंह ने बताया कि युवा पीढ़ी इस देश का भविष्य है और इस पीढ़ी के बीच ‘रोडीज’ का शो काफी लोकप्रिय है. यह केवल एक शो ही नहीं, बल्कि लोगों के लिए रोमांच, ताकत, क्षमता और कड़ी मेहनत की जीवनशैली बन गया है. इस शो की गोपनीयता बनाए रखते हुए हरभजन सिंह ने टीम के सदस्यों की जानकारी नहीं दी.

वहीँ दूसरी जज अभिनेत्री नेहा ने कहा कि वह इस शो में वापसी कर काफी खुश हैं और एक महिला होने के नाते वह यह महसूस करती हैं कि वह लड़कियों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button