हर-हर महादेव के जयघोष के साथ काशी से रवाना हुई वंदे भारत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

बनारस रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से खजुराहो जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, वहां मौजूद लोगों ने हर-हर महादेव का जयघोष किया और ट्रेन काशी से खजुराहो के लिए रवाना हो गई। लोगों ने हाथ उठाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन भी किया।

आठ कोच वाली इस उद्घाटन स्पेशल ट्रेन में पहले दिन 400 से ज्यादा लोगों ने सफर किया। सुबह 8.41 बजे बनारस से निकली ट्रेन शाम 4.30 बजे खजुराहो पहुंचेगी।

बनारस रेलवे स्टेशन पर ऐसा पहली बार हुआ जब प्रधानमंत्री ने खुद किसी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर प्रधानमंत्री सुबह 8.16 बजे पहुंचे। इसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें बनारस से खजुराहो वाली ट्रेन को ऑफलाइन जबकि लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर कैंट- दिल्ली और एर्नाकुलम से बंगलूरू तक जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का ऑनलाइन उदघाटन किया गया।

इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेलवे स्टेशन परिसर में आने पर स्वागत किया। प्लेटफार्म नंबर 8 पर मौजूद बड़ी संख्या मे लोगो ने हर हर महादेव,हर हर मोदी का जयघोष किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बनारस से चलने वाली आठवीं वंदेभारत

ट्रेन नंबर 02582/02581 वाराणसी-खजुराहो-वाराणसी
ट्रेन नंबर 22415/22416-वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी
ट्रेन नंबर 22435/22436 वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी
ट्रेन नंबर 22500/22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी
ट्रेन नंबर 22489/22490 वाराणसी-मेरठ-वाराणसी
ट्रेन नंबर 22345/22346 गोमतीनगर-वाराणसी-पटना
ट्रेन नंबर 20887/20888 वाराणसी-रांची-वाराणसी
ट्रेन नंबर 20175/20176 वाराणसी-आगरा कैंट-वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button