हर शेयर पर मिलेंगे 156 रुपये, इस कंपनी ने दिया अपना सबसे बड़ा स्पेशल डिविडेंड

 देश की दिग्गज पेंट कंपनी एक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेड (Akzo Nobel India Special Dividend) ने 4 अगस्त को Q1 के नतीजे जारी करते हुए सबसे बड़ा और रिकॉर्ड डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹156 के स्पेशल एंटरिम डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी दी है। कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में कहा गया कि इस स्पेशल अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।

क्या है डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

एक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ने स्पेशल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 11 अगस्त, 2025 फिक्स की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, यह भुगतान कंपनी द्वारा किसी तिमाही में किया गया अब तक का सबसे अधिक भुगतान है, जो वर्ष 2000 से अब तक का है। उधर, FY26 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 20.6% घटकर ₹91 करोड़ रह गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह ₹114.6 करोड़ था।

वहीं, रेवेन्यू एक साल पहले के ₹1,036.3 करोड़ से 4% घटकर ₹995 करोड़ रह गया। EBIDTA ₹169.8 करोड़ से 20.4% घटकर ₹134.4 करोड़ रह गया, जबकि मार्जिन साल-दर-साल 16.3% से घटकर 13.5% रहे।

एक साल में 20% रिटर्न

अक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेड के शेयर 4 अगस्त को 2.37% की तेजी के साथ ₹3722 पर बंद हुए। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों ने 20 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि 5 सालों में निवेशकों का पैसा करीब दोगुना कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button