हर आउटफिट की शोभा बढ़ाते स्कार्फ, कैजुअल से लेकर प्रोफेशनल लुक में भी लगाते हैं चार चांद

स्कार्फ केवल धूप या टैनिंग से बचने का साधन नहीं है लड़कियों के लिए एक फैशन स्टेटमेंट भी है। इन दिनों बाजार में अलग-अलग आउटफिट के साथ नए डिजाइन वाले स्कार्फ खूब चल रहे हैं। नई पीढ़ी को ये स्कार्फ बहुत लुभा रहे हैं। फैशन एक्सपर्ट बता रही हैं कालेज आफिस या पार्टी के लिए आजकल किस तरह के स्कार्फ ज्यादा चलन में हैं।
कुछ समय पहले अभिनेत्री आलिया भट्ट सिल्क स्कार्फ पहने नजर आईं। उनके इस कूल लुक को लोगों ने जमकर तारीफ की। हालांकि बाजार में केवल सिल्क नहीं, सूती, आर्गेजा, शिफान कपड़ों के स्कार्फ भी खूब बिक रहे हैं।
प्रत्येक उम्र की लड़कियां इन्हें अपने स्टाइल के हिसाब से उपयोग में लाती हैं। इन स्कार्फ में हर तरह के रंग हैं, किसी में फ्लोरल डिजाइन से कोई त्रिकोण आकार का स्कार्फ है। कुछ स्कार्फ की लंबाई ज्यादा होती है।
स्कार्फ के स्टाइल्स
स्कार्फ सिर्फ गले में ही नहीं बल्कि सिर पर, बैग में, कमर पर बेल्ट के तौर पर या फिर रैप करके या टाप के रूप में भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं। किसी भी आउटफिट के साथ अगर एक स्कार्फ पहन लिया जाए तो कपड़े की शोभा बढ़ जाती है। हालांकि हर पोशाक के साथ एक ही तरह के स्कार्फ मेल नहीं खाते। मौके के हिसाब से स्कार्फ का चयन होना चाहिए।
इको फ्रेंडली स्कार्फ
ऐसे स्कार्फ जो पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं । सूती या बांस से बने ये स्कार्फ काफी आरामदायक और त्वचा के लिए मुलायम होते हैं। बांस के रेशे नरम और नमी सोखने वाले होते है, जो स्कार्फ के लिए उपयुक्त मैटेरियल है। जूट एक मजबूत टिकाऊ और प्राकृतिक फाइवर है जो पर्यावरण के अनुकूल है।
कैजुअल स्टाइल
स्कार्फ को एक बार गले में लपेटें और सिरों को ढीला छोड़ दें। यह एक आरामदायक और आसान तरीका है जो किसी भी पोशाक के साथ अच्छा लगता है । इसके लिए काटन या शिफान कपड़ा प्रयोग में आता है।
बेल्ट के रूप में
रेशमी स्कार्फ को कमर पर बेल्ट की तरह भी पहना जा सकता है। कई लोग कलाई में या फिर पोनीटेल करके उसमें भी स्कार्फ बांधते हैं।
फ्रेंच नाट स्टाइल
स्कार्फ को आधा मोड़कर गले में डालें और दूसरे सिरे को लूप में फंसाकर बांधे। यह स्टाइल आप आफिस, मीटिंग्सया फिर शापिंग के दौरान बना सकते हैं। इस स्टाइल के लिए सिल्क से बने स्कार्फ बेहतरीन होते हैं।
बैग से जोड़ना
रेशमी स्कार्फ को अपने बैग के सैंडल से बांधा जा सकता है, जो आपके लुक को आकर्षक बना देगा |
फैशन डिजाइनर शिल्पी गुप्ता का मानना है कि हर स्कार्फ अपनी एक अलग ही कहानी कहता है। स्कार्फ एक ऐसी एक्सेसरीज है जो ज्यादा महंगी नहीं होती। लड़कियों को अपने व्यक्तित्व के अनुरूप स्कार्फ के स्टाइल्स और कपड़े चुनने चाहिए। यदि वे पार्टी में जा रही है तो आर्गेजा या सिल्क वाले स्कार्फ रायल और ग्लैमरस लुक देंगे।
आफिस जा रही है तो काटन यानी सती कपड़े के सालिड कलर वाले स्कार्फ सभ्य और सुंदर लगते हैं। ठीक वैसे ही कालेज के लिए हल्के और चटक रंग के शिफान के स्कार्फ कैरी करना आसान होता है और हल्के होने की वजह से इन्हें धोने में भी ज्यादा मेहनत नहीं लगती है।