हमीरपुर में हिंसा से नाराज हुए सीएम योगी, डीएम और एसपी का हुआ तबादला

हमीरपुर. बीते 24/25 सितंबर को हमीरपुर स्थित मौदहा कस्बे में कंस मेले के दौरान हुई हिंसा से नाराज सीएम योगी के निर्देश पर जिले के डीएम और एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है। शुक्रवार देर शाम दोनों अधिकारीयों के तबादले का आदेश जारी किया गया है।कौन बना डीएम और एसपी: नए डीएम के तौर पर 2006 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश जोकि विशेष सचिव गृह के पद पर तैनात थे। उन्हें तत्काल हमीरपुर का चार्ज लेने का निर्देश दिया गया। जबकि गोरखपुर में पीएसी की 26वीं वाहिनी में सेनानायक 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमराज मीना को जिले का नया एसपी बनाया गया है। तत्कालीन डीएम को डाला गया वेटिंग में: कंस मेले के दौरान लापरवाही से नाराज सीएम योगी ने तत्कालीन डीएम राजेन्द्र प्रताप को वेटिंग में डाल दिया है जबकि तत्कालीन एसपी लाल साहब यादव को सरकार ने गुरूवार को ही हटा दिया था।क्या है मामला: बीते सोमवार को कंस मेले के दौरान शोभायात्रा निकालने के दौरान तनाव हो गया था। जिसके बाद मंगलवार को स्थिति काफी बिगड़ गयी। उपद्रव में कई लोग घायल हुए। जिसमे एसपी लाल साहब यादव भी शामिल रहे। इस उपद्रव से सीएम योगी काफी नाराज हुए। जिसके बाद यह एक्शन देखने को मिला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंस मेला 150 साल से होता आ रहा है।





