स्मार्टफोन में ये.. कम ज्यादा करने से स्वास्थ्य के लिए होता है खतरनाक

स्मार्टफोन एडिक्शन को लेकर बहुत सारी रिसर्च पहले भी हो चुकी है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि स्मार्टफोन में क्या काम ज्यादा करने से एंग्जाइटी जैसे हालात हो सकते हैं? दरअसल, हाल ही में एक स्टडी की गई है जिसमें कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। वैज्ञानिकों ने ये बताया है कि स्मार्टफोन में वीडियो गेम नहीं बल्कि एक खास काम सबसे ज्यादा एंग्जाइटी का कारण बन सकता है। ये असल में वो काम है जो लगभग हर कोई करता है।
क्या खुलासा हुआ रिसर्च में-
स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज्यादा करना या कम करना ये तो व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है। पर कुछ खास काम व्यक्ति की एंग्जाइटी बढ़ाने का काम करते है। अगर आपको भी Anxiety की समस्या है तो हो सकता है कि उसका कारण स्मार्टफोन में सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल हो। रिसर्च में सामने आया है कि सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल के कारण लोगों में एंग्जाइटी की समस्या बढ़ जाती है।
ये स्टडी Canadian Journal of Psychiatry में पब्लिश की गई है। इसमें ये बात सामने आई है कि मानसिक तनाव का एक कारण सोशल मीडिया भी हो सकता है। ये उन लोगों के लिए है जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल तय समय से ज्यादा करते हैं।
वैसे तो कई रिसर्च पहले ही वीडियो गेम को खतरनाक बता चुके हैं, लेकिन ये वाली स्टडी कहती है कि सिर्फ Anxiety या घबराहट बढ़ाने में सोशल मीडिया का हाथ वीडियो गेम से ज्यादा हो सकता है।
कनाडा की ही University of Montreal की रिसर्च टीम ने ये बताया कि लोगों की घबराहट कम करने का एक तरीका ये भी हो सकता है कि उनका सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम कर दिया जाए। ये तरीका खास तौर पर टीनएज वाले बच्चों पर काम करता है।
वैसे ऐसा नहीं कि एक या दो दिन सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा किया जाए तो ही बेचैनी की समस्या होगी। ये बहुत लंबे समय तक करने पर शुरू होगी और धीरे-धीरे और भी तरह की चीज़ें आपके सामने आने लगेंगी।
इस स्टडी में खास तौर पर टीनएज बच्चों के ऊपर रिसर्च की गई और पाया गया कि 1 साल तक अगर उस व्यक्ति का सोशल मीडिया इस्तेमाल ज्यादा होता है और बाकी चीज़ों में कम तो उसका Anxiety लेवल भी बढ़ जाएगा। इतना ही नहीं, अगर उस व्यक्ति का सोशल मीडिया इस्तेमाल कम हो रहा है या फिर टीवी और कम्प्यूटर का इस्तेमाल काफी कम हो रहा है तो Anxiety लेवल भी कम हो जाएगा।