स्नूकर की यंगेस्ट प्लेयर है ये लड़की, तोड़ चुकी है अपनी ही मां का बनाया रिकॉर्ड

उदयपुर. 14 साल की देवांशी गलूंडिया अपनी मां और नानी के नक्शे-कदम पर स्नूकर खेलती हैं। वह तीन बार नेशनल कॉम्पीटीशन में हिस्सा ले चुकी हैं। इन तीनों ने फरवरी 2017 में मुंबई और पुणे में नेशनल बिलिय‌र्ड्स एंड स्नूकर चैंपियनशिप में खेलकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है। खास बात ये है कि बेटी-मां और नानी एक साथ बिलियर्ड्स-स्नूकर खेलती हैं। तीनों के नाम वर्ल्ड रिकार्ड हैं। तोड़ चुकी है अपनी ही मां का बनाया रिकॉर्ड…
स्नूकर की यंगेस्ट प्लेयर है ये लड़की, तोड़ चुकी है अपनी ही मां का बनाया रिकॉर्ड
 
पूजा गलूंडिया ने 1989 में जब पहली बार नेशनल चैंम्पियनशिप खेलते हुए यंगेस्ट प्लेयर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, तब वे 14 साल की थीं। यह रिकॉर्ड उनकी बेटी देवांशी ने तोड़ा। देवांशी ने 9 साल की उम्र में ही नेशनल चैंम्पियनशिप में हिस्सा लिया था। तब देवांशी का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। देवांशी फिलहाल अक्टूबर में रूस में इंटरनेशनल बिलिय‌र्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन की पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप (अंडर-16) की तैयारी कर रही है। रेणु की उम्र 67, पूजा 47 और देवांशी 14 साल की हैं।
मां अौर नानी जीत चुकी हैं कई मेडल
भीलवाड़ा की देवांशी की मां पूजा गलूंडिया टैक्सटाइल कारोबारी हैं। उन्होंने पहली बार 1989 में स्नूकर की नेशनल कॉम्पीटीशन में हिस्सा लिया था। तब यंगेस्ट प्लेयर का रिकॉर्ड बनाते हुए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया था। दो साल बाद उन्होंने चैंपियनशिप भी जीती। साथ ही दो पीढ़ियों यानी मां और बेटी के किसी कॉॅम्पीटीशन में साथ खेलने का रिकॉर्ड भी लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया।
 
पूजा ने वर्ल्ड लेवल पर बिलिय‌र्ड्स में टॉप-8 और स्नूकर में टॉप-32 में जगह बनाई थी। पूजा चार बार ऑल इंडिया चैम्पियन और पांच बार रनरअप रही हैं। देश की टॉप वुमन स्नूकर प्लेयर्स में पूजा का नाम शुमार है। उनकी मां रेणु भरकतिया इंदौर में रहती हैं। वे 2006 में कैंब्रिज में हुई बिलिय‌र्ड्स में ब्राेंज मेडल जीत चुकी हैं।
 
1997-99 का महाराणा पुरस्कार राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया। मध्यप्रदेश सरकार ने 1992 में विक्रम पुरस्कार से नवाजा है।
गिनीज बुक में दर्ज होगा तीनों के साथ खेलने का रिकॉर्ड
स्नूकर और बिलिय‌र्ड्स में नेशनल- इंटरनेशनल कॉम्पीटीशन मेें एकसाथ तीन पीढ़ी खेलने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हाेगा। दुनिया में अभी तक ऐसा रिकॉर्ड नहीं है। रोचक यह कि दो पीढ़ियों के एकसाथ एक ही कॉम्पीटीशन में खेलने का लिम्का बुक अाॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अभी तक पूजा गलूंडिया और उनकी मां रेणु भरकतिया के नाम ही है। तीन पीढियों का एक साथ एक ही कॉम्पीटीशन में खेलने का रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए इनके पास एंट्री आ चुकी है।
घर में ही टेबल, जहां मां-बेटी करती हैं प्रेक्टिस
पूजा और देवांशी के लिए उनके घर पर ही बिलियड्‌र्स-स्नूकर रूम है। इसी में स्नूकर और बिलिय‌र्ड्स की टेबल लगी है। दोनों साथ प्रेक्टिस करती हैं। बड़े कॉम्पीटीशन से दो-तीन महीने पहले मुंबई से कोच बुला लेती हैं। इंदौर में पूजा की मां रेणु ने भी घर में ही स्नूकर टेबल लगाकर स्टूडियो बनवा रखा है। बिलियड्‌र्स टेबल पूजा को उनकी मां ने शादी के बाद गिफ्ट की थी।
Back to top button