स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। अब वे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नबंर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।

ऐसे डाउनलोड करें एग्जामन सिटी स्लिप
यूपीएसएसएससी की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर आंसर-की सेक्शन पर क्लिक करें।
अब लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नबंर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
इसके बाद एग्जाम सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के बाद अंत इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।


इस दिन होगी परीक्षा
यूपीएसएसएससी की ओर से स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर, 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी।

इतने पदों पर होगी भर्ती
यूपीएसएसएससी की ओर स्टेनोग्राफर के कुल 333 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर के कुल 283 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें ड्राफ्ट्समैन के कुल 250 पद और कार्टोग्राफर के कुल 33 पद शामिल है।

परीक्षा पैटर्न
स्टेनोग्राफर की लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से हिंदी, सामान्य बुद्धि परीक्षण, सामान्य जानकारी, कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी, करंट अफेयर्स, उत्तर प्रदेश से संबंधित जानकारी, आदि विषयों से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा। स्टेनोग्राफर की लिखित परीक्षा परीक्षा दो घंटे लिए आयोजित कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button