स्कूटर में कोई छोड़ जा रहा था चॉकलेट, शख्स ने देखा तो पोस्ट की फोटो, मिले ऐसे सुझाव

अक्सर लोगों के साथ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिनके बारे में जानकर वो हैरान हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ भी हुआ. हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज पोस्ट कर बताया कि कोई व्यक्ति ऑफिस के बाहर खड़ी स्कूटी में चॉकलेट छोड़ जा रहा है. ऐसा दो बार हो चुका है. उसने फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उसे लगा कि लोग उसे बेहतर सलाह देंगे. मगर लोग मजे लेने लगे और ऐसे-ऐसे सुझाव दिए कि उसने सुनकर आपको हंसी आ जाएगी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/indiasocial पर हाल ही में यूजर @Adventurous_List_442 ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो अपने हाथ में डेरी मिल्क चॉकलेट लिए खड़ा है. शख्स को नहीं पता कि ये किसने किया है. देखा जाए तो ऐसे प्रैंक अक्सर ऑफिस के कुलीग करते रहते हैं. मगर शख्स ने बताया कि ऐसा दो बार हो चुका है.
शख्स को मिली चॉकलेट
उसने पोस्ट में लिखा- मेरे कोवर्किंग ऑफिस के पार्किंग लॉट में कोई बार-बार मेरी स्कूटी में आकर चॉकलेट रख दे रहा है. ऐसा 2 हफ्ते के गैप में 2 बार हो चुका है. मैंने अपने कुलीग्स से पूछा कि कहीं ये उनकी शरारत तो नहीं है. शख्स को लगा था कि दोस्त मजाक कर रहे हैं, मगर वो भी उस मजाक में नहीं शामिल थे. उसने कमेंट सेक्शन में कहा कि सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये थी कि चॉकलेट के साथ कोई नोट नहीं था. शख्स ने ये भी बताया कि उस चॉकलेट में जहर नहीं था, क्योंकि उसे पहले लगा कि ये उसके दोस्तों की मस्ती है इस वजह से उसने उन्हें खाने को दे दी थी. पर जब दूसरी बार हुआ तब उसे हैरानी हुई. चिंता की बात ये है कि वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है.
लोगों ने की टिप्पणी
हैरानी की एक बात ये भी है कि यूजर ने कमेंट सेक्शन में खुद को महिला बताया है. पर उसकी इस बात पर लोग और भी ज्यादा मजाक बना रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि वो कहीं से भी महिला का हाथ नहीं लग रहा है. लोगों ने अलग-अलग प्रकार की टिप्पणियां दी हैं. एक ने कहा- अगली बार पार्किंग लॉट में स्कूटी छोड़ने से पहले उसमें एक चिट्ठी लिखकर छोड़ दो जिसमें लिख देना कि तुम्हें क्या-क्या चाहिए. किसी ने कहा कि अगली बार 1 किलो चावल, दाल आदि मांग लेना.