स्काइप ने भारत के लिए पेश किए बॉलीवुड मोजिस

मल्टीमीडिया डेस्क। वीडियो कॉल के लिए प्रसिद्ध माइक्रोसॉफ्ट की इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस स्काइप ने बॉलीवुड मोजिस उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। मोजिस, लोकप्रिय हिंदी फिल्मों व टीवी शो से ली गईं छोटी छोटी क्लिप हैं, जिन्हें स्काइप के यूजर सीधे स्काइप चैट में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस फीचर को खासतौर पर भारतीय स्काइप यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। इसके लिए स्काइप ने यशराज फिल्म्स और ईरोज इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की है।
मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मोजिस कंटेंट के अतिरिक्त यूजर्स अब स्काइप संदेशों का जवाब अपनी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्मों जैसे दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, रा.वन, धूम 2 और धूम 3, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, व देवदास जैसी फिल्मों की क्लिप के जरिए दे सकेंगे।
स्काइप ने लगभग 100 नए मोजिस को शामिल किया है। कंपनी का दावा है कि नए मोजिस शामिल करने के बाद एक ही दिन में गूगल प्ले स्टोर से 5 करोड़ लोगों ने स्काइप को डाउनलोड किया है।
इसके अलावा स्काइप ने कुछ नए इमोटिकान भी विकसित किए हैं जो भोजन, हाव-भाव और रोजमर्रा की भावनाओं को प्रदर्शित करेंगे। स्काइप के कारपोरेट उपाध्यक्ष गुरदीप पाल ने कहा, “हमारा लक्ष्य यूजर्स को स्काइप पर सबसे बेहतरीन मैसेजिंग उपलब्ध कराना है और इसके लिए भारत की रोमांचक फिल्म संस्कृति से जुड़ना सबसे उपयुक्त तरीका है।”
कंपनी के मुताबिक दुनियाभर में स्काइप के 30 करोड़ सबस्क्राइबर हैं। उल्लेखनीय है कि भारत में इंस्टेंट मैसेंजर्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है तथा इसके यूजर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।
भारत में वॉट्सऐप के यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके बाद हाइक और वाइबर का क्रम आता है। स्काइप के नए मोजिस को विंडोज डेस्कटॉप, मैक, आइओएस, एंड्रॉयड तथा स्काइप के वेब यूजर्स उपयोग कर सकेंगे।