सोशल मीडिया पर छाई नेपाल की ये सब्जीवाली लड़की, जानें क्यों…

नेपाल में सब्जी बेचने वाली एक लड़की इन दिनों चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उसकी फोटोज वायरल हो रही हैं। लोग उसकी खूबसूरती और मेहनत के कायल हुए जा रहे हैं। गंडरू पोस्ट नाम की वेबसाइट के मुताबिक, ये फोटोज नेपाल के मशहूर फोटोग्राफर रूपचंद्र महारजन ने ली है। लड़की के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।इन दोनों तस्वीरों में सिर्फ इस लड़की की खूबसूरती ही नहीं बल्कि उसकी मेहनत भी साफ़ झलक रही है।अभी उसकी दो फोटोज ही सामने आई हैं जो गोरखा और चैतवन के बीच बने पुल पर ली गई हैं।
फोटोज में दिखाया गया है कि लड़की हल्के हरे रंग का सूट पहनकर सब्जी की मार्केट में खड़ी है। वह मार्केट में टामटर बेचने के लिए आई हुई होती है। एक फोटो में वह पुल पर से टमाटर लेकर आती दिख रही है। वहीं दूसरे में वह खड़ी होकर फोन पर बात करती दिख रही है।
इससे पहले पाकिस्तान के एक चायवाले, एक चीनी ढोलवाली, एक पुलिसवाले की फोटोज भी वायरल हो चुकी हैं। सबसे पहले पाकिस्तान के चायवाले की फोटो सामने आई थी। वह फोटो पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी चर्चा का विषय बन गई थी। वह चायवाला लोगों को मॉडल से कम नहीं लग रहा था।
यहां शाम होते ही लड़कियां खुद उतार देती है अपने कपड़े, जानें क्यों…
उस चायवाले का नाम अरशद खान था। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म एक्टर फवाद खान, रणबीर कपूर समेत कई लोगों से उसकी तुलना कर रहे थे। वहीं पाकिस्तान के कुछ लोग ट्वीट करके पीएम मोदी से भी उसकी तुलना कर रहे थे।