वीडियो: बीच सड़क पर खड़ी थी गाड़ी, अंदर चल रहा था गंदा काम और पब्लिक ने ….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बीच व्यस्त सड़क पर खड़ी गाडी में ऐसा गंदा काम चल रहा था, जिसे देख कोई भी अपनी नजरें शर्म से झुका ले. इस गाड़ी में बैठा कपल दुनिया से बेखबर नग्न हालत में संबंध बना रहा था.

इस वीडियो वडोदरा के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक स्कार्पियो गाडी दिख रही है. इस गाड़ी की पिछली सीट पर बैठी महिला नजर आती है, जिसके शरीर पर नाममात्र केकपड़े हैं. बगल में बैठे पुरुष का हाल भी कुछ ऐसा ही था. दोनों इस शर्मनाक हालत में एक दूसरे में खोये हुए थे. इस बीच किसी ने इन दोनों की हरकत देखा इलाके के गांववालों को बुला लिया.

गांववालों को आते देख लड़की कपडे पहनना शुरू कर देती है और पाना मुंह छिपा लेती है. इस बीच लड़का भी नजर आता है, जिसके शरीर पर केवल सफ़ेद रंग की अंडरवियर नजर आती. यह देखते ही गांववालों की भीड़ उस युवक पर टूट पड़ती है और उसे बुरी तरह लात घूंसों से पीट देती है.

https://youtu.be/XOmbY2LDLzA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button