सोशल मीडिया को जरूरी मानती हैं जैकलिन
जैकलिन फर्नांडिस ने बताया है कि वो सोशल मीडिया को खुद की ब्रांडिंग के लिए इस्तेमाल जरूर करती हैं मगर यहां अनचाहे फ्रेंड्स से भी सावधान रहती हैं
बीते सात सालों से जैकलिन बॉलीवुड का हिस्सा रही हैं। कई बड़े बैनर्स के साथ जैकलिन ने काम किया है। हाउसफुल 2, रेस 2, किक जैसी फिल्मों के नाम इसमें शुमार है। हालांकि जैकलिन की मौजूदगी का इसकी सफलता से सीधा कोई कनेक्शन नहीं रहा है।
बावजूद इसके जैकलिन अपनी एक जगह बनाने में कामयाब रही हैं। अभी भी उन्हें प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला जैसे सितारे जैकलिन के लिए एप्रोच करते हैं। इस पर जैकलिन कहती हैं ‘इंडस्ट्री में कोई किसी के लिए भी जब तक एप्रोच नहीं करता है जब तक वो एक्टर में कोई बात नहीं हो।’
जैकलिन ने कहा ‘मेरे केस में सलमान और साजिद ने हमेशा मेरी मदद की है। मगर यह तभी हुआ जब उन्होंने मुझे मेहनत करते देखा है। मेरी लगन से मेरी एक पहचान बनी है जिससे मुझे लोगों की मदद मिल जाती है।’
इस साल जैकलिन की तीन फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘हाउसफुल 3’ में अक्षय कुमार के साथ, ‘फ्लाइंग जट’ में टाइगर श्रॉफ के साथ और ‘ढिशूम’ में वरुण धवन के साथ जैकलिन नजर आएंगी। मगर जैकलिन बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हैं जो डिजिटल मीडियम का इस्तेमाल भी फैन्स से जुड़े रहने के लिए करती हैं।
जैकलिन ने कहा ‘मैं मानती हूं कि फैन्स से जुड़ने के लिए यह भी जरूरी मीडियम है। मैं खुश हूं कि लोग मेरे प्रयासों को पसंद करते हैं। शुरूआत में मैंने जब पोस्ट करना शुरू किया था तो ज्यादा चिंता नहीं करती थी। मगर अब इंस्टाग्राम (5.5 मिलियन) और ट्विटर (3.97 मिलियन) पर मेरे फॉलोअर्स कुछ ज्यादा हैं। ऐसे में कुछ भी पोस्ट करते समय मैं सौ प्रतिशत निश्चिंत होना चाहती हूं ताकि मेरी किसी पोस्ट से किसी को ठेस न पहुंच जाए।’
जैकलिन ने कहा ‘यह जरूरी है कि अपने अचीवमेंट्स के बारे में लोगों को बताते रहें। लोग एक समय में बोर हो जाते हैं। ऐसे में मैं जानकारी भी शेयर करती रहती हूं। इसमें बहुत ऊर्जा लगती है लेकिन यह जरूरी भी है।’