सैनोफी और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन की वैक्सीन का जल्द शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल

कोरोना वायरस की वैक्सीन  (COVID-19 Vaccine) को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आई है।  सैनोफी और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू होने जा रहा है। वैक्सीन निर्माताओं ने कहा कि वे अमेरिका में 11 जगहों पर वैक्सीन का परीक्षण करने की योजना बना रहे हैं। इस दौरान 440 वयस्कों पर वैक्सीन का ट्रायल होगा। इसके परिणाम दिसंबर की शुरुआत तक आएंगे। यदि ये परीक्षण सफल होते हैं, तो उस महीने के अंत में बड़े पैमाने पर परीक्षण शुरू की जाएगी।

सनोफी और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन का कहना है कि वे 2021 की शुरुआत में वैक्सीन के लिए विनियामक अनुमोदन लेने की योजना बना रहे हैं। दोनों कंपनियों ने जुलाई में अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर वैक्सीन के 100 मिलियन डोज का उत्पादन करने की योजना की घोषणा की है। अमेरिकी सरकार ने भविष्य में 500 मिलियन से अधिक खुराक खरीदने का भी विकल्प चुना है। इसके अलावा ब्रिटिश सरकार 60 मिलियन खुराक खरीदने के लिए तैयार हो गई है। बता दें कि दुनियाभर में 170 वैक्सीन का ट्रायल जारी है। कहा जा रहा है कि इनमें से 30 वैक्सीन का ट्रायल फेज-3 में चल रहा है। इसमें ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन सबसे आगे है। वहीं, रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-V, चीनी वैक्सीन, भारत की दो वैक्सीन शामिल हैं। 

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है। पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस (COVID-19) का पहला मामला चीन के वुहान में सामने आया था। इसके बाद से दुनियाभर में कोरोना के दो करोड़ 60 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और आठ लाख 61 हजार लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां कोरोना के 61 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और एक लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं ब्राजील में 39 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और एक लाख 23 हजार लोगों की मौत हो गई। 

Back to top button