सेलेब्स का स्टाइल कॉपी करने की बजाय अपने चेहरे के हिसाब से ऐसे सेट कराएं अपने बाल

अपना नया हेयर स्टाइल चुनते वक्त अक्सर हम किसी सेलीब्रिटी के हेयरस्टाइल को कॉपी करते हैं। ऐसे में कभी-कभी तो हमारा लुक काफी अच्छा लगता है लेकिन कभी-कभी यह हंसी की वजह भी बन जाती है। हमें अपना हेयरस्टाइल अपने फेस कट के हिसाब से चुनना चाहिए। इससे हम ज्यादा आकर्षक दिखेंगे। कौन सा हेयर स्टाइल आप पर सूट करेगा यह जानने के लिए आप किसी हेयर एक्सपर्ट की भी मदद ले सकती हैं। आज हम आपको आपके चेहरे के आकार के हिसाब से कुछ ऐसे हेयर स्टाइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आकर्षक लुक पा सकती हैं।
लंबे चेहरे वाले लोग ऐसा हेयर स्टाइल चुनें जिससे उनके चेहरे पर ज्यादा बाल ना आएं। ऐसे लोगों पर मीडियम लेंथ के बाल अच्छे लगते हैं। अगर आप के बाल घुंघराले हैं तो अपने बालों की लेंथ ज्यादा रखें। घुंघराले मीडियम लेंथ वाले बाल लंबे चेहरे पर अच्छे लगेंगे। इसके अलावा अगर आपका चेहरा गोल है तो अपने बालों को नीचे से राउंड शेप दें। गोल चेहरे पर छोटे बाल ज्यादा बेहतर लगते हैं। इसके अलावा अगर आपके बाल लंबे हैं तो ऐसा हेयर कट करवाएं जिससे आपके चेहरे पर बाल आएं। अपना गोल चेहरा अगर आप अपने बालों से कवर करेंगी तो यह ज्यादा आट्रैक्टिव नजर आएगा।