सेना प्रमुख बनते ही आया पहला इंटरव्यू, चीन पर दिया सबसे बड़ा बयान
नई दिल्ली। थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाणे ने मंगलवार को कार्यभार संभालने के बाद कहा कि हमे हर ऑपरेशन के तैयार रहना होगा और हमारी सेना हर चुनौती के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि हमे पता है कि एलओसी के उस पार लांच पैड्स पर आतंकवादी भारत में घुसने के लिए तैयार बैठे हैं, लेकिन हम उनसे निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होनें कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए चुनौती है।
सेना प्रमुख ने चीन के साथ रिश्तों पर कहा कि भारत और चीन की सीमा के विवाद पर हमारा प्रयास रहता है कि सबसे निचले स्तर पर ही विवाद को सुलझा लिया जाए, हमारा प्रयास रहता है कि बटालियन या ब्रिगेड स्तर पर ही उस विवाद को खत्म कर लिया जाए।
उन्होंने बताया कि बुहान समिट के बाद चीन के साथ रिस्तों में सुधार हो रहा है। उन्होनें बताया कि नए साल के पहले दिन भारत और चीन के सौनिकों के बीच में बैठक होगी, पहली जनवरी को बॉर्डर पर्सनल मीट होगी।