पीएम मोदी ने खुद शेयर किया सेना का ये वीडियो, देखकर आपकी छाती भी हो जाएगी चौड़ी

नई दिल्ली। भारतीय सेना आज 72वां सेना दिवस मना रही है। सेना दिवस के इस मौके पर हर कोई देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों पर गर्व महसूस कर रहा है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद आपको सेना के जवानों पर फक्र महसूस होगा।

सेना दिवस

इस तस्वीर को देखने से पता चलता है कि भारतीय सुरक्षा में तैनात जवान केवल दुश्मनों पर हमला करने के लिए ही नहीं बल्कि आम लोगों की मदद के लिए भी हर पल तैयार रहते हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सेना के 100 जवानों ने कैसे चार घंटे तक बर्फ में पैदल चलकर एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया और सेना के जवानों को सलाम किया। पीएम मोदी इसी के साथ शमीमा और उनके बच्चे की अच्छी सेहत की कामना की। बता दें कि सेना के चिनार कॉर्प्स को मंगलवार को बताया गया कि घाटी में बर्फबारी होने के कारण एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत हो रही है।

Also Read : तो इसलिए दूल्हा-दुल्हन को शादी के बाद तुरंत नहीं करने चाहिए वो वाले काम, जानें क्यों?

कमर तक बर्फ गिरी होने के कारण कोई भी साधन उसे लेकर अस्पताल तक नहीं पहुंच सकता था। इसके बाद सेना के 100 जवान वहां पहुंचे और चार घंटे तक भारी बर्फ में चलकर गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।

Also Read : बांग्लादेश में सरस्वती पूजा को लेकर मचा है बवाल, जानें वजह…

शमीमा नाम की महिला को स्ट्रेचर पर अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इन दिनों काफी बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बर्फबारी के कारण सड़क और हाईवे से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button