सुशांत सिंह राजपूत ने ‘दिल बेचारा’ के लिए ली थी आधी फीस, जानें एक फिल्म का कितना लेते हैं…
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस फिल्म से कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपने निर्देशन की शुरुआत की और संजना सांघी ने अपनी पहली फिल्म में बतौर मेन लीड काम किया. फिल्म रिलीज के एक महीने बाद, एक बार फिर चर्चा में आई है. रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस लगभग आधी कर दी थी.
हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस बारे में बात करते हुए दिवंगत अभिनेता के एक दोस्त ने बताया, ‘सुशांत ने आमतौर पर प्रत्येक फिल्म के लिए 6-8 करोड़ रुपये का शुल्क लिया था, लेकिन ‘दिल बेचारा’ के लिए उन्होंने केवल आधे पैसे लिए. उन्हें फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक ही मिला था.’
दिवंगत अभिनेता के दोस्त ने आगे बताया, ‘यह मुकेश छाबड़ा के निर्देशन की पहली फिल्म थी और दोनों अच्छे दोस्त थे. उन्होंने उसे लॉन्च किया था और सुशांत ने मुकेश से वादा किया था कि वह उनकी पहली फिल्म करेंगे. ‘दिल बेचारा’ का टाइटल इससे पहले ‘केजी और मैनी’ होना था. जब सुशांत फिल्म करने के लिए सहमत हुए, तो उन्होंने देखा कि टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था और इसलिए वह आधे फीस में काम करने के लिए सहमत हो गए. उनका फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ लंबे समय से संबंध था और वह कुछ और फिल्मों के बैनर के संपर्क में थे. उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि उन्हें लगा कि यह सबसे सही काम है.’