सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी टीबी के दर्द को झेल चुके हैं
एजेंसी/सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी टीबी के दर्द को झेल चुके हैं। उन्हें 2000 में इस बीमारी ने तब जकड़ा, जब वह टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग शुरू करने जा रहे थे।
अमिताभ ने दर्द निवारक दवाएं खाकर काम किया। वह चाहते हैं कि जिस स्थिति से वह गुजरे, उसका सामना किसी को न करना पड़े, इसलिए उन्होंने टीबी के खिलाफ जागरूकता अभियान का हिस्सा बनना स्वीकार किया।
अमिताभ ने सोमवार को एक कार्यक्रम में बताया कि उन्हें रीढ़ की टीबी हुई थी। करीब एक साल तक कठोर इलाज करने के बाद वह ठीक हो सके। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें यह बीमारी हो सकती है तो कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है।
वह आज स्वस्थ हैं क्योंकि इस रोग का समय पर पता चल गया था। फिल्म स्टार ने उम्मीद जताई कि पोलिया की तरह भारत टीबी मुक्त भी होगा। अमिताभ भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा, सिविल सोसाइटी और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीबी रोधी मुहिम का हिस्सा बने हैं।