सुधारों की उम्मीद में सरपट दौड़ा बाजार

मुंबई। दलाल स्ट्रीट में बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में तेजी आई। विदेशी बाजारों में मजबूती और सुधारों की दिशा में केंद्र सरकार का आगे बढ़ाना निवेशकों को रास आया।
उन्होंने शेयरों में चौतरफा लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 575.70 अंक यानी 2.28 फीसद उछलकर करीब तीन महीनों के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। यह संवेदी सूचकांक 25881.17 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को इसमें 75.11 अंक की तेजी आई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 186.05 अंक यानी 2.40 फीसद चढ़कर 7934.90 अंक पर पहुंच गया।
उत्साहजनक तिमाही नतीजों और इस साल अच्छे मानसून की उम्मीदों ने भी निवेशकों का मनोबल बढ़ाया। केंद्रीय कैबिनेट ने इस दिन देश के कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए पहली नीति को मंजूरी दी। इसमें 2025 तक 2.10 करोड़ नए रोजगार सृजित होने की परिकल्पना की गई है। इसका घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा। अन्य एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखी गई।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 25432.10 अंक पर मजबूत खुला। इसका निचला स्तर 25430.59 अंक रहा। निवेशकों की लिवाली के झोंके में सेंसेक्स ने 25897.87 अंक का ऊंचा स्तर छूआ।
बीएसई के सूचकांकों में बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, आइटी, टेक्नोलॉजी, पावर और तेल एवं गैस ज्यादा चढ़े। छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में भी तेजी रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 29 के शेयर चढ़े, जबकि सिप्ला में गिरावट दर्ज की गई।
रुपया 42 पैसे मजबूत
रुपये में लगातार नौ सत्रों से जारी गिरावट बुधवार को थम गई। डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा 42 पैसे मजबूत होकर 67.34 के स्तर पर पहुंच गई। दो महीनों में किसी एक दिन में यह रुपये की सबसे तेज बढ़त है। निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा में बिकवाली ने रुपये को बल दिया। यूरो की तुलना में भारतीय मुद्रा में 2.70 रुपये की तेज बढ़त दर्ज की गई।