सीनियर होने के कारण लापरवाही पर टोकता था, तंग आकर मार डाला

मोगा-लुधियाना रेल मार्ग स्थित गांव मेहना रेलवे स्टेशन पर रेल लाइन पर काम करते गैंगमैनों ने अपने साथी सीनियर गैंगमैन की बेसबॉल के बल्लों से पिटाई की। घायल गैंगमैन ने रात को सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सीनियर होने के कारण लापरवाही पर टोकता था, तंग आकर मार डाला
पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का पर्चा दर्ज किया है। सीनियर गैंगमैन अपने जूनियर्स को काम में लापरवाही के प्रति टोकता था, जिसकी रंजिश में आरोपियों ने उसकी पिटाई की।  

ये भी पड़े: GST के खिलाफ सड़कों पर उतरे कारोबारी, कहा- ऐसे तो हम तबाह हो जाएंगे

रेलवे पुलिस थाना फरीदकोट प्रमुख बलवीर सिंह घुमन ने बताया कि गैंगमैन ननकू राम (55) निवासी प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) रेलवे विभाग में तकरीबन 40 वर्ष से नौकरी कर रहा था। फिलहाल उसकी ड्यूटी मोगा-लुधियाना रेल मार्ग स्थित गांव मेहना रेलवे स्टेशन में थी। उन्होंने बताया कि 28 जून शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपने साथी गैंगमैन मोहन तनवर, सोमवीर, विजय राय और अजय कुमार के साथ रेल लाइन पर काम कर रहा था। 

जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस थाना फरीदकोट प्रमुख बलवीर सिंह घुमन

बलवीर सिंह घुमन ने बताया कि गैंगमैन ननकू राम दूसरे गैंगमैनों से सीनियर होने के कारण उनको ड्यूटी में लापरवाही के लिए टोकता रहता था। इस रंजिश के तहत उनका काम करते झगड़ा हो गया।

सभी आरोपियों ने ननकू राम पर बेसबॉल के बल्ले से हमला कर दिया। गंभीर हालत में ननकू राम को स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां रात को उसने दम तोड़ गया।

उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मी शबीला राम के बयानों पर चारों गैंगमैनों मोहन तनवर, सोमवीर, विजय राय और अजय कुमार के खिलाफ रेलवे पुलिस थाना फरीदकोट में हत्या का केस दर्ज किया गया है। 

Back to top button