सीएम रेखा गुप्ता का वादा- गरीबों का सपना होगा साकार, झुग्गीवासियों को सौंपे जाएंगे 50,000 फ्लैट

सुल्तानपुरी में जर्जर डीडीए फ्लैटों का जायजा लेकर उन्होंने घोषणा की कि बाहरी दिल्ली में बनाए गए 50,000 फ्लैट दुरुस्त कर झुग्गीवासियों को सौंपे जाएंगे। जरूरत पड़ी तो नए मकान भी बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गरीबों को घर देकर उनके सपने साकार करने का वादा किया है। शनिवार को सुल्तानपुरी में जर्जर डीडीए फ्लैटों का जायजा लेकर उन्होंने घोषणा की कि बाहरी दिल्ली में बनाए गए 50,000 फ्लैट दुरुस्त कर झुग्गीवासियों को सौंपे जाएंगे। जरूरत पड़ी तो नए मकान भी बनाए जाएंगे। उन्होंने साफ किया है कि बिना वैकल्पिक आवास के अब कोई झुग्गी नहीं हटेगी। रेलवे, डीडीए और सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि विकास कार्यों में गरीबों के हक का पूरा ध्यान रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये फ्लैट 2016 में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन परियोजना (जेएनएनयूआरएम) के तहत बने थे लेकिन पिछली सरकारों की लापरवाही से खंडहर बन गए। अब इन्हें दुरुस्त कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को दिया जाएगा। इन जर्जर फ्लैट्स को फिर से दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार ने 732 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। सुल्तानपुरी की परियोजना में 1060 ईडब्ल्यूएस मकान हैं जिनमें लिविंग रूम, बेडरूम, किचन, बाथरूम, शौचालय और बालकनी है। हर एक मकान का क्षेत्रफल 25 वर्गमीटर है। ये फ्लैट जब बनाए गए थे तब परियोजना की लागत करीब 52.81 करोड़ थी लेकिन बाद में लागत मूल्य बढ़कर करीब 63.83 करोड़ रुपये हो गया था। भूतल सहित चार मंजिला इमारतें यहां बनी हैं।
गरीब को सुरक्षा, सुविधा और सम्मान मिलेगा : रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता ने वादा किया कि किसी को भी खुले में रहने, ठंड में कांपने या शौच जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए भटकने की नौबत नहीं आने दी जाएगी। सरकार का संकल्प है कि हर गरीब को सुरक्षा, सुविधा और सम्मानजनक जीवन का अधिकार मिलेगा। ये काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर गरीब को घर देने के संकल्प को पूरा करेगा। दिल्ली सरकार का हर मंत्री, अधिकारी और विभाग इस संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रहा है, ताकि एक-एक झुग्गीवासी को पक्का मकान मिल सके।
दिल्ली में 10 लाख लोगों को देंगे मकान – मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में करीब 10 लाख लोगों को मकान दिए जाने की जरूरत, उन्होंने सुबह सुल्तानपुरी में जर्जर हालत में पड़े 50 हजार फ्लैट्स की हालत देखी। सरकार झुग्गीवासियों को उनकी झुग्गियों के बदले मकान देने की संभावना तलाश रही है। इसके लिए आज मुख्यमंत्री ने सुल्तानपुरी में 2011 में बने इन डीडीए फ्लैट्स का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको घर, स्नान घर, साफ सुथरा शौचालय बनाकर हम देंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ सुल्तानपुर में डीडीए फ्लैटों का निरीक्षण करने पहुंचे गृह विभाग मंत्री आशीष सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर हमने ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ का वादा किया था। इस वादे को पूरा करने के लिए, मुख्यमंत्री ने अपने बजट में 200 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। इन्हीं प्रावधानों के तहत हम यहां काम का निरीक्षण करने आए। अब समय आ गया है कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों और दिल्ली के नागरिकों को एक सम्मानजनक जीवन देने का काम किया जाए। इन फ्लैट्स की मरम्मत और पुनर्निर्माण के माध्यम से, दिल्ली सरकार ईडब्ल्यूएस आवास के लोगों को एक सम्मानजनक जीवन देने का काम करेंगे।