सीएम योगी ने स्वीकार की अखिलेश की चुनौती, अब दो साल में पूरा करेंगे ये बड़ा काम
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चुनौती को कबूल कर लिया है. योगी सरकार ने ठान लिया है कि वो दो साल के अंदर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को पूरा करके जनता को सौंप देगी. योगी सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दावा किया है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अयोध्या और वाराणसी लिंक रोड के साथ आवागमन दो साल में शुरू हो जाएगा.
दरअसल कुछ दिनों पहले एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को चुनौती दी थी. अखिलेश बोले थे कि उनके राज में में 302 किलोमीटर लंबा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे 22 महीने में बनाया गया. उन्होंने योगी सरकार से कहा था कि वो पूर्वांचल एक्सप्रेस को इतने वक्त में बनाकर दिखाए. इसीलिए अब श्रीकांत शर्मा के इस बयान को अखिलेश यादव की उस चुनौती को कबूल करना माना जा रहा है.
ये भी पढ़े: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने ताइवान के अम्बेसडर से मुलाक़ात की
354 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस को योगी सरकार नए सिरे से तैयार कर रही है. सपा सरकार में एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए छह कंपनियों को टेंडर की मंजूरी दी थी. योगी सरकार ने अखिलेश शासनकाल में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए आवंटित टेंडर को रद्द कर दिये हैं. अभी तक इस एक्सप्रेस वे के लिए सिर्फ 41 फीसदी जमीन उपलब्ध हुई है. जाहिर है, इन हालात में योगी सरकार ने बहुत बड़ी चुनौती कबूल की है. देखना यह होगा कि इस चुनौती को योगी पूरा कर पाते हैं या नहीं.