सिर्फ 23,999 में मिल रहा है सैमसंग का शानदार 5G फोन

अमेजन पर इन दिनों ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। हालांकि इस वक्त सबसे खास डील्स स्मार्टफोन्स पर देखने को मिल रही हैं। कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर इस वक्त काफी कम कीमतों पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
वहीं इस सेल में सबसे जबरदस्त ऑफर सैमसंग गैलेक्सी A-55 5G पर मिल रहा है, जिस पर फिलहाल 16,000 रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। सैमसंग का ये A-सीरीज स्मार्टफोन उन खरीदारों के लिए बेस्ट हो सकता है जो बिना ज्यादा खर्चा किए किसी भरोसेमंद ब्रांड के भरोसेमंद डिवाइस को खरीदना चाहते हैं। चलिए इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं…
Samsung Galaxy A-55 5G डिस्काउंट ऑफर
दरअसल सैमसंग ने अपने इस गैलेक्सी डिवाइस को भारत में 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था, लेकिन अभी आप अमेजन की सेल में इसे बिना किसी बैंक कार्ड ऑफर के सिर्फ 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में फोन पर 16,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। आप ज्यादा डिस्काउंट के लिए अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज भी कर सकते हैं। एक्सचेंज में आपको 22,750 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
Samsung Galaxy A-55 5G के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग के इस डिवाइस में आपको 6.6-इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। साथ ही डिवाइस में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
डिवाइस में Exynos 1480 चिपसेट दिया गया है। फोन में 12GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जहां 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में सामने की तरफ 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।