सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स की विनर बनीं ये कंटेस्टेंट

सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ग्रैंड फिनाले रविवार रात को प्रसारित हुआ। अंतिम 5 में आयुष केसी, मोहम्मद फैज, अनुष्का पात्रा, प्रीतम आचार्य और आस्था दास का नाम शामिल रहा। इन सबको पीछे छोड़ते हुए नागपुर की सुगंधा दाते खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं।

सुगंधा को जीत के रूप में 5 लाख और एक ट्रॉफी दी गई। सुगंधा ना केवल जजों की पहली पसंद बनीं बल्कि दर्शकों ने भी उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा। पूरे सीजन के दौरान सुगंधा लगातार बेहतरीन परफॉर्मर बनी रहीं। उनकी मेहनत का ही नतीजा रहा कि वो ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुईं

जीत के बाद सुगंधा ने कहा कि ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स मेरे लिए सीखने का एक शानदार मौका था। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे संगीत सिखाने वाले ऐसे गुरु और मेंटॉर मिले। सभी जजों ने हमेशा मुझे प्रेरित किया और संगीत की मेरी इस यात्रा को आगे बढ़ाने में मदद की। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस तरह का मौका मिला जहां लोगों ने मेरा टैलेंट देखा।’
सुगंधा ने आगे कहा कि ‘ज्यूरी मेंबर के अलावा कंटेस्टेंट के साथ मेरी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। अब मैं आगे देख रही हूं कि संगीत की इस यात्रा को कैसे बढ़ाया जाए। मुझे हमेशा सारेगामापा लिटिल चैंप्स की पूरी टीम पर गर्व रहेगा। यह अनुभव अद्भुत था।’
सुगंधा के पेरेंट्स नागपुर से हैं लेकिन बेटी के लिए वो पिछले 5 साल से मुंबई में रह रहे हैं। 5 साल पहले जब सुगंधा ने इंडियन आइडल जूनियर में हिस्सा लिया था तो उस वक्त वो टॉप 5 तक पहुंच पाई थीं। उसके बाद उनके पेरेंट्स बेटी के करियर के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए। सुगंधा 6 साल की उम्र से गाना गा रही हैं। अब सुगंधा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के लिए गाना चाहती हैं।