काले रंग की बिकिनी में बीच पर इस अंदाज में दिखीं साशा ओबामा
न्यूयॉर्क। पिता बराक ओबामा के अंतिम विदाई भाषण से गायब रहने वाली साशा ओबामा की इस हफ्ते आई कुछ तस्वीरों ने लोगों को चौंका दिया है। बीते हफ्ते के अंत में ली गई इन तस्वीरों में साशा छुट्टियों के मूड में नजर आ रहीं हैं और मियामी बीच पर अपने खास दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।
साशा ओबामा की मियामी बीच पर मस्ती
साशा के साथ बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा भी मियामी बीच पर दिखीं। 15 वर्षीय साशा काले रंग की बिकिनी में अपने दोस्तों व सुरक्षाकर्मियों के साथ थीं। उनके साथ उप राष्ट्रपति जो बिडेन की पोती मैसी बिडेन भी नजर आईं जो साशा की बेस्ट फ्रेंड हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों जब अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर बराक ओबामा शिकागो में अपना अंतिम विदाई भाषण दे रहे थे तब उनकी बेटी साशा ओबामा वहां से गायब थीं।
उनका इस तरह से गायब होना लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बन गया था। हालांकि, बाद में पता चला कि साशा अपनी परीक्षा की तैयारियों की वजह से घर पर ही थी।