सावधान! कही आप सेक्स वर्कर से तो नहीं कर रहे हैं डेट?
क्या आप ऑनलाइन दोस्ती करने जा रहे हैं? यदि हां, तो सावधान हो जाइए. ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर की जाने वाली दोस्ती अब आपको महंगी पड़ सकती है. ऑनलाइन दोस्ती आपकी जेब काट सकती है. फ्रेंडशिप एप के जरिए जिस्मफरोशी का गोरखधंधा तेजी से फलफूल रहा है. यहां चैट से लेकर शारीरिक संबंध बनाने तक का रेट तय है.
घर में सो रहे रिटायर्ड पुलिस अफसर को गोली मारी, अफसर ने बताया हमलावरों के बारे में
जानकारी के मुताबिक, कई बड़ी ऑनलाइन डेटिंग एप्लीकेशन पर देह व्यापार का काम चोरी छुपे चल रहा है. जल्द अमीर होने के लालच में लड़कियां कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. टिंडर एप इन लोगों के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है. हालांकि, टिंडर पर यदि आप कुछ भी आपत्तिजनक देखते है तो उसके खिलाफ शिकायत भी कर सकते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने बताया कि पिछले 7 महीनो में टिंडर को इस्तेमाल करके वह काफी अच्छे पैसे कमा चुकी है. टिंडर पर ज्यादातर लोग डेटिंग पार्टनर नहीं सेक्स पार्टनर ढूंढने के लिए अपनी प्रोफाइल बनाते हैं. वह सेक्स करने के लिए 5000 से 15 हजार रुपये तक का डिमांड करती है. टिंडर को किसी भी एस्कॉर्ट एजेंसी से बेहतर मानती है.
टिंडर पर एक्टिव रहने वाली नेहा बनर्जी के मुताबिक, डेटिंग एप अब सोशल नेटवर्किंग साइट्स से ज्यादा सुरक्षित हैं. यहां पर पैसे देकर सेक्स करने वाले काफी लोग हैं. जिस्मफरोशी में डूबे काफी लोगों ने एक रेट लिस्ट तैयार कर रखी है. इसके अनुसार सेक्स चैट करने के लिए 1 हजार, वीडियो चैट के लिए 2 और एक रात के 10 हजार रुपये रेट है.
एक पुलिस अफसर के अनुसार, ऑनलाइन पर बढ़ते देह व्यापर को रोकना थोड़ा मुश्किल है. इनके सर्वर विदेशों में होने की वजह से इन्हें ट्रैक करना और ज्यादा मुश्किल होता जाता है. सोशल मीडिया पर होने वाले फ्रॉड और चीटिंग की शिकायतें आजकल आम हो चुकी हैं. हालांकि, अभी तक डेटिंग साइट्स पर देह व्यापार की एक भी शिकायत नहीं मिली है.