पूर्व कानून मंत्री का बड़ा बयान: कहा- साल के अंत तक बर्खास्त हो जाएगी ‘दिल्ली सरकार’

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और देश के पूर्व कानून मंत्री शांतिभूषण ने आप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शांतिभूषण ने कहा दिल्ली सरकार इस समय किसी भी समय बर्खास्त हो सकती है।
उनका कहना है कि जिस तरीके से केजरीवाल सरकार कानून की धज्जियां उड़ा रही है, ये कदम उठाना लाजिमी हो जाएगा। भूषण स्वराज इंडिया की रैली में रामलीला मैदान पहुंचे थे। वहां एक चैनल से बात करते हुए भूषण ने यह दावा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रेसिडेंट शासन लागू हो सकता है।
पूर्व कानून मंत्री ने कहा कि दिल्ली में एलजी ही बॉस हैं। और यह व्यवस्था संविधान प्रदत्त है। दिल्ली हाईकोर्ट ने पहले ही फैसला दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट भी इसे नहीं पलट सकता है।
उन्होंने कहा कि जब भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा, दिल्ली सरकार बर्खास्त हो जाएगी। शांति भूषण ने कहा कि केजरीवाल स्वराज की बात किया करते थे, लेकिन अब उन्होंने ही इसकी अनदेखी कर दी। दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की बात कही थी, लेकिन शहर की स्थिति पहले से और खराब हो गई है।
भूषण ने कहा कि वो केजरीवाल को पहचानने में भूल कर गए। उन्हें लगा था कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करता है। समाज की सेवा की कसमे खाता है, तो अच्छा होगा। लेकिन हम गलत थे।





