सारा ने की सुशांत के लिए शॉपिंग, कार्तिक हुए नाराज़

सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ हिट रही थी । फिल्म में सारा और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था । इस फिल्म के बाद सारा और सुशांत के बीच नजदीकियां बढ़ीं । कुछ दिन बाद ही दोनों के रोमांस की खबरें भी आने लगीं । सुशांत के बर्थडे पर सारा अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर उन्हें विश करने पहुंची थीं ।
सुशांत और सारा का रिश्ता चार दिन में ही टूट गया था । इस बात का खुलासा तब हुआ जब सुशांत ने सारा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था । खबरों की मानें तो सारा की वजह से ये रिश्ता टूटा था। सारा, सुशांत को लेकर बहुत पजेसिव रहने लगी थीं । लेकिन इस बीच दोनों के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई ह
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा ‘लव आज कल’ के सीक्वल में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। इस मूवी को अगले साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज किया जाएगा। कार्तिक और सारा को अक्सर करीब देखा जाता है। दिल्ली में शूटिंग के दौरान दोनों डिनर डेट पर भी गए थे।







