सामंथा रुथ प्रभु की शादी की इनसाइड तस्वीरें आई सामने

नागा चैतन्य से शादी टूटने के बाद एक बार फिर से ‘द फैमिली मैन-3’ के डायरेक्टर राज निदिमोरू में सामंथा रुथ प्रभु ने प्यार ढूंढा। कुछ सालों तक उन्हें डेट करने के बाद दोनों ने सोमवार को विवाह किया। उनके लुक्स तो आप देख चुके हैं, लेकिन अब उनकी शादी की इनसाइड तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने सोमवार को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और फैमिली मैन 3 (Family Man 3) के डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ विवाह किया, जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।
उनकी शादी में सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवार के मेंबर्स ही शामिल हुए थे। सामंथा रुथ प्रभु के बाद अब हाल ही में उनकी करीबी दोस्त ने एक्ट्रेस की वेडिंग की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें घर की साज-सजावट से लेकर हर एक चीज फैंस का ध्यान खींच लेगी।
एक-दूसरे में खोए दिखे सामंथा-राज
सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के बाद उनकी करीबी दोस्त और फैशन डिजाइनर शिल्पा रेड्डी अंदर की कुछ बहुत ही खूबसूरत फोटोज शेयर की है। पहली फोटो में लाल साड़ी के गोल्ड ज्वेलरी पहने सामंथा रूथ प्रभु के चेहरे की स्माइल से ये साफ दिख रहा है कि वह राज के साथ जिंदगी का एक नया सफर शुरू करने के लिए उत्सुक हैं।
वहीं एक अन्य फोटो में शिल्पा अपनी दोस्त पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों के अलावा एक अन्य फोटो में राज और सामंथा भूता शुद्धि विवाह के दौरान सभी को भुलाकर एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं। इन तस्वीरों में जहां सामंथा रुथ प्रभु की सिम्पिलिसिटी दिल जीत रही है, तो वहीं जहां उनका विवाह हुआ, वहां पर भी बहुत ज्यादा साज-सजावट ने करके कपल ने हर चीज को सिंपल रखा, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर दो हिस्सों में बंटे फैंस
सामंथा रुथ प्रभु की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। एक तरफ जहां कई लोग उन्हें ‘द फैमिली मैन’ डायरेक्टर का घर तोड़ने का जिम्मेदार बता रहे हैं, तो वहीं उनके चाहने वाले उनको हील होता हुआ देखकर काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा, “फाइनली इनका दर्द हील हुआ, मैं सच में उनके लिए खुश हूं.. लव यू सैम”।
दूसरे यूजर ने लिखा, “मैंने एक लंबे समय के बाद इनके चेहरे पर वही स्माइल देखी है..उम्मीद करते हैं ये मुस्कान बनी रहे। इस कपल को भगवान ढेर सारी खुशियां दें”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “आप सबसे खूबसूरत दुल्हन हो सामंथा, अपने लोग आपके साथ हैं”।





