सांप ने किया पलटवार! महिला के गाल में डाले दांत, खींचने पर भी छोड़ा नहीं

वीडियो किसी गांव की कच्ची राहों वाले इलाके का लगता है, जहां अचानक दिखे विशाल सांप ने लोगों में भगदड़-सी मचा दी। भीड़ के ज्यादातर लोग डर के मारे कुछ कदम पीछे खिसकते नजर आते हैं।
यह वीडियो साफ बता देता है कि सांप पकड़ना किसी भी तरह बच्चों का खेल नहीं है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस क्लिप में एक महिला अपनी जान जोखिम में डालकर एक बड़े और बेहद ताकतवर सांप को पकड़ने की कोशिश करती दिख रही है। शुरुआत में सब कुछ ठीक लगता है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद ऐसा खौफनाक मोड़ आता है जिसे देखकर अच्छे-खासे स्नेक स्नैचर भी दंग रह गए। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो किसी देहाती इलाके का है। आसपास खड़े लोग सांप को देखकर घबरा रहे थे और दूर हटते जा रहे थे। इसी बीच साड़ी पहनी एक महिला हिम्मत करके आगे आती है। वह बिना किसी डर के सांप की पूंछ पकड़ लेती है और झाड़ियों से बाहर खींच लाती है। उस पल ऐसा लगता है कि जैसे उसने हालात पर काबू पा लिया हो। आस-पास मौजूद लोग भी राहत की सांस लेते दिखते हैं।
सांप ने महिला पर किया हमला
लेकिन असली खतरा यहीं से शुरू होता है। महिला जैसे ही अपनी पकड़ थोड़ी ढीली करती है, सांप अचानक पलटता है और बिजली की तेजी से उसके चेहरे पर झपट पड़ता है। वह सीधे महिला के गाल पर अपने दांत गड़ा देता है। वीडियो का सबसे डरावना हिस्सा यही है, जब सांप उसके चेहरे से चिपक जाता है और वह पूरी कोशिश करती है कि किसी तरह उसे हटाया जाए। लेकिन सांप पकड़ छोड़ने को तैयार ही नहीं होता। उस पल की घबराहट स्क्रीन के आर-पार महसूस होती है।
दृश्य देख दहल गया लोगों का दिल
असल में जब किसी सांप को सिर्फ पूंछ से पकड़ा जाता है, तो उसका पूरा ऊपरी हिस्सा पूरी तरह मुक्त रहता है। इससे वह आसानी से पलटकर हमला कर सकता है। यही यहां हुआ। महिला ने सांप को अपने शरीर से दूरी पर नहीं पकड़ा था। सांप जब डरता है तो वह अपने बचाव में सबसे नजदीक दिख रही चीज पर अटैक करता है। महिला उसके ठीक सामने थी तो उसने उसी पर वार किया।
लोगों ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। एक तरफ लोग महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि इतनी बहादुरी बहुत कम लोगों में होती है और यह असली नारी शक्ति है। दूसरी तरफ कुछ लोग इस हरकत को पूरी तरह बेवकूफी बता रहे हैं। किसी ने कमेंट किया कि बिना ट्रेनिंग के ऐसा स्टंट करना साहस नहीं, बल्कि अपनी जान से खिलवाड़ है।





