सहकारी समिति रामकोला जुआड़ियों का मुफ़ीद अड्डा बना

प्रेम चन्द्र खरवार सस्पेंस क्राइम न्युज इन्डिया
रामकोला कुशीनगर जनपद के रामकोला में स्थित मशहूर विश्व सनातन धर्म सती अनसुइया मंदिर के बगल में सहकारी समिति आजकल जुआ खेलने का मुफ़ीद जगह बना हुआ है। तथा इस समय जुआ का धंधा प्रमुख माना जा रहा है जिससे े रामकोला थाना में जुआ इन दिनों चर्चित हो चला है जो रामकोला समिति में खुलेआम संचालित किया जा रहा है जुए के इस कारोबार को लेकर लोगो मे काफी आक्रोश हैं लेकिन जुआ धंधा के दबंगों की वजह से कोई मुँह खोलने का हिम्मत नहीं जुटा पाने के कारण कोई पुलिस को खबर तक नही कर पा रहा हैं जिससे पुलिस कार्यवाही कर इन जुआ के अडडो को बन्द करावें।