सर्दियों में भी दिखें सबसे स्टाइलिश

सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग गर्म कपड़ों के कारण अपने स्टाइल से समझौता कर लेते हैं, क्योंकि सर्दी के मौसम में खुद को ठंड से बचाना जरूरी लगता है। पर, क्या आप जानती हैं कि ठंड में भी आप ट्रेंडी और क्लासी दिख सकती हैं। खासतौर पर अगर आप वर्किंग हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो करके आप अपने लुक को पूरी तरह से बदल सकती हैं।
जी हां, बस थोड़ी सी समझदारी और सही कपड़ों का चुनाव आपके पूरे लुक को निखार सकता है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे आसान और प्रभावी विंटर ऑफिस स्टाइल टिप्स, जो न केवल आपको गर्म रखेंगे बल्कि आपका लुक भी मॉडर्न और प्रोफेशनल बनाए रखेंगे।

स्मार्ट लेयरिंग करें
सर्दियों में स्टाइलिश दिखने का सबसे अच्छा तरीका है स्मार्ट लेयरिंग। भारी कपड़ों के बजाय हल्के और फिटेड लेयर्स चुनें। अंदर शर्ट या टर्टल नेक पहनें और ऊपर ब्लेजर या लॉन्ग कोट डालें। इससे लुक एलीगेंट भी लगेगा और गर्मी भी बनी रहेगी।

न्यूट्रल कलर्स चुनें
ऑफिस लुक में प्रोफेशनल अपीयरेंस बनाए रखने के लिए न्यूट्रल टोन जैसे बेज, ग्रे, ब्राउन और ब्लैक चुनें। ये कलर्स न सिर्फ फॉर्मल लगते हैं बल्कि किसी भी रंग के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। खासतौर पर अगर ब्लेजर ले रहे हैं तो न्यूट्रल रंग ही चुनें।

स्कार्फ और शॉल का प्रयोग करें
सर्दियों में स्कार्फ और शॉल सिर्फ गर्म रखने के लिए नहीं होते, बल्कि ये पूरे लुक का फोकल पॉइंट बन सकते हैं। आप सिल्क या ऊनी फैब्रिक का प्रिंटेड स्कार्फ चुन सकती हैं जो आपके आउटफिट को स्टाइलिश बना देगा। साथ ही, शॉल को क्रिएटिव तरीकों से ड्रेप करना आपके फैशन सेंस को और निखार सकता है।

क्लासिक फुटवियर पहनें
फुटवियर ऑफिस लुक का अहम हिस्सा है। सर्दियों में लेदर बूट्स, लोफर्स या क्लोज्ड हील्स न सिर्फ स्टाइलिश दिखते हैं बल्कि प्रैक्टिकल भी होते हैं। ब्लैक या टैन कलर के फुटवियर हर आउटफिट पर सूट करते हैं। कोशिश करें कि आपके जूते साफ-सुथरे और पॉलिश किए हुए हों ताकि पूरा लुक परफेक्ट लगे।
हल्का मेकअप और ज्वेलरी रखें

ऑफिस में भारी मेकअप या ओवर एक्सेसराइज लुक से बचें। ओवर की बजाय हल्का फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक और थोड़ा मस्कारा काफी है। ज्वेलरी में छोटे स्टड्स, घड़ी या पतली चेन पहनें। ये लुक को प्रोफेशनल और एलिगेंट दोनों बनाए रखेगा।





