सरकार ने बंद किया स्कूल, पिता कंधे पर बैठाकर बच्चों को नाला पार करा रहे

धेगदा/धार/इंदौर. कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद कर यहां के बच्चों को पास के स्कूलों में पढ़ाने का निर्णय शासन ने लिया था। इससे धरमपुरी संकुल की पिपल्या कामीन पंचायत के मोरीपुरा के 21 बच्चों को पांचवीं तक पढ़ना उनके पालकों के लिए मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़े: वीडियो: इस छात्रा द्वारा सवाल पूछे जाने पर बौखला कर लाईव शो छोड़कर भागी ममता बनर्जी, सरेआम छात्रा को कही ये घटिया बात
अब पास के कलालपुरा में पांचवीं तक स्कूल लगता है। डेढ़ किमी का यह रास्ता कीचड़ से सना है। नाले में रामाधामा के धामली तालाब का पानी भरा है। स्कूल पहुंचाने के लिए पालक बच्चों को इस तरह कंधे पर बैठाकर ले जाते हैं।