समय के अनुसार बदलते फैशन में ट्राई करे ये लॉन्ग गाउन और दिखे स्टाइलिश

इस बदलते फैशन फैशन के दौर में हर कोई अपने आपको आगे रखना चाहता है। सभी को एक दुसरे से आगे रहने ही होड़ लगी हुई है। ऐसे में बॉलीवुड दिवाज भी कम नही है अपने फैशन फंडे को दिखाने में। आजकल फैशन में वेस्टर्न फ्रोक या लॉन्ग गाउन बहुत चलन में है। इस सीजन में फ्लावर के साथ प्रिंट वाले गाउन सबसे ज्यादा प्रचलन में है। आज हम आपको अलग अलग लॉन्ग गाउन के बारे में बतायेंगे जिन्हें आप ट्राई कर सकती है और खुद को बना सकती है बॉलीवुड दिवाज, तो आइये जानते है इस बारे में…

* फ्रॉक या लॉन्ग गाऊन में कई तरह के डिजाइन और सिंपल तरीके से भी तैयार किया जा रहा है। फैशन डिजाइनर के अुनसार इंपोटेंड कपडो में स्टाने और फ्लोवर डेकोरेशन में काफी चल रहा है।

fashion tips,fashion trends,gown trends,latest fashion tips ,लॉन्ग गाउन,फैशन,फैशन टिप्स

* हैवी लुक देने के लिए कपडों से तैयार फ्लोवर भी डेकोरेटर किये जा रहे हैं। इन्हें शोलडर, नेक और कमर पर लगाया जा रहा है। प्रिंटेड फ्रॉक में कई पैटर्न हैं। नेक लाइन में भी अलगअलग डिजाइन चल रही हैं। इसमें बोट कट, कॉलर स्टाइल, राउंड भी गर्ल्स पहनती हैं।

* इवनिंगफ्रॉक भी कई लेथ में आ रही हैं। गल्र्स इन्हें ओकेजन और अपनी पर्सनैलिटी के अनुसार स्लैक्ट कर रही हैं। डिजाइन के अनुसार- कॉलेज गल्र्स लॉग फ्रॉक पहना ज्यादा पसंद कर रही है।

* पार्टी के लिए शॉट्स और नीलेथ ज्यादा पसंद आ रही हैं। शॉट्स में जहां चेकस और प्लेन चल रहे हैं वहीं लॉंग और नीलेथ में बडेबडे प्रिंट इस समय फैशन में छाए हुए हैं। कांट्रस्ट कलर प्रिंट भी इस सीजन में डिमांड में काफी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button