सफाई कर्मचारी आयोग ने सलमान, शिल्पा से माफी मांगने को कहा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एनसीएसके) ने अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से एक टीवी शो के दौरान अनुसूचित जातियों के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा है. आयोग ने दोनों कलाकारों को पत्र भेजकर एक शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए कहा.

सफाई कर्मचारी आयोग ने सलमान, शिल्पा से माफी मांगने को कहा
सफाई कर्मचारी आयोग ने सलमान, शिल्पा से माफी मांगने को कहा

दोनों कलाकारों पर आरोप है कि उन्होंने टीवी शो में अपमानजनक टिप्पणी की जिससे पूरे वाल्मीकि समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. एनसीएसके के उपनिदेशक वरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘आयोग चाहता है कि आप अपनी टिप्पणियों के लिए यह पत्र मिलने के एक पखवाड़े के अंदर बिना शर्त सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें और ऐसा नहीं करने पर आयोग आपके खिलाफ संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा करेगा.’’

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने पिछले हफ्ते सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा दिल्ली और मुंबई के पुलिस आयुक्तों को नोटिस जारी किया था और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 2015 के प्रावधानों के तहत एक हफ्ते के अंदर कार्रवाई करने के लिए कहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button