सपा- बसपा का नहीं होगा गठबंधन : देवेंद्र सिंह

वाराणसी. समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की वाराणसी में हुई पहली बैठक के दौरान वाराणसी मंडल के प्रभारी देवेंद्र सिहं ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और मायावती का कभी भी गठबंधन नहीं होगा, क्यों कि बहन जी गठबंधन के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि आपने हमेशा अखिलेश यादव को ही यह कहते सुना होगा कि बीएसपी के साथ गठबंधन होगा- गठबंधन होगा।
सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि “बहन जी या उनके किसी प्रतिनिधि ने कभी यह कहा कि गठबंधन होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा पूरी होने के बाद हम अन्य जिलों में भी तेजी के साथ पदाधिकारियों की नियुक्ति करेंगे। साथ ही एक यूथ संगठन की भी घोषणा करेंगे।
इससे पहले उन्होंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की बैठक के दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी की जड़ों को सींचा है। उन्होंने नेता जी के साथ सड़कों पर लाठियां खायी है। लेकिन आज उन्हेंन क्या मिला। अब उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने का निर्णय लिया है और हम सभी उनके साथ है। पार्टी को मजबूती देने के लिए हम लोग दिन- रात एक कर देंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को अपना जीवन समर्पित करने वाले हजारों कार्यकर्ता जो उपेक्षित महसूस कर रहे हैं वह सेक्युलर मोर्चा से जुड़ रहे है। वह आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत देंगे।
सेक्युलर मोर्चा की संगठन मंत्री रीबू श्रीवास्तव ने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवपाल सिंह यादव के चुनावी कौशल और उनकी संगठन क्षमता कितनी बड़ी है यह प्रत्येक पार्टी जानती है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को इस मुकाम पर पहुंचाने में शिवपाल सिंह यादव का जो योगदान रहा है उसे कोई भुला नहीं सकता। आज सेक्युलर मोर्चा की वाराणसी में पहली बैठक में ही इतनी भीड़ तब जुटी है जब पार्टी के नाम पर चुनाव आयोग की मुहर भी नहीं लगी है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के नाम की प्रकिया पूरी होने और चुनाव चिन्ह मिलने के बाद तो कार्यकर्ताओं की सख्यां में बड़ी तेजी से इजाफा होगा। आगामी लोगसभा चुनाव में हम प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है और हमारे नेता शिवपाल सिंह यादव जहां भी जा रहे है उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि रविवार को वाराणसी में बूथ स्तर के तमाम नेता मोर्चे में शामिल होंगे।
बैठक में वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर चार जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिनमें सेक्युलर मोर्चा मर्जापुर मंडल के प्रभारी जय सिंह, वाराणसी के जिला अध्यक्ष अभय कुमार श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष शिव मूरत यादव, चंदौली से पासनाथ, चंदौली से बैजनाथ, सुधीर सिंह मिर्जापुर, बहादुर सिंह यादव पूर्व मंत्री, महेन्द्र यादव, ज्ञानेंद्र यादव(ज्ञानू), हिमांशू सिंह, अजय पटेल, रिंकू सिंह, अजय श्रीवास्तव, शिव मूरत यादव, पीके झा समेत सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे और उनमें सेक्युलर मोर्चा को लेकर खासा जोश नजर आया।

Back to top button