सनी लियोनी को कुछ-कुछ पसंद हैं डोनाल्ड ट्रंप

download (7)पॉर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोनी अपना ज्यादातर समय भारत में गुजारती हैं लेकिन इसके बावजूद अमेरिका से जुड़ी खबरों को वह वक्त निकाल कर जरूर पढ़ती हैं। अभिनेत्री सनी लियोनी से अमरिका के राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की राजनीति के बारे में पूछा गया तो सनी ने जवाब दिया कि,’ट्रंप के विचार दिलचस्प हैं, और वह बोलने में काफी बेबाक हैं जिसकी हमें आदत नहीं है, इस वजह से ट्रंप विवादों में घिर जाते हैं।’
सनी लियोनी ने विवाददस्पद बयान देने वाले ट्रंप का न तो समर्थन किया है और न ही विरोध, सनी की ट्रंप के बारे में मिली जुली प्रतिक्रिया रही। सनी आगे कहा,’ ट्रंप की वीडियो देखें और सुनें उन्होंने क्या कहा है इसके बाद आप उनसे प्यार भी कर सकते हैं और नफरत भी। 

मुझे भी उनके कुछ विचार बिल्कुल पसंद नहीं हैं लेकिन कुछ विचार ऐसे हैं जो वाकई अमेरिका के लिए काफी फाएदेमंद साबित होंगे।’ 2004 में सनी लियोनी सहित अमेरिका में पॉर्न स्टार ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जार्ज बुश का विरोध किया था। बुश के खिलाफ पॉर्न स्टार ने ‘नो मोर बुश प्रेजीडेंसी’ नाम से अमेरिका में कैम्पेन चलाया था।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button